भारत द्वारा आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है: धर्मबीर सिंह
सांसद धर्मवीर सिंह ने गांव धारेडू में किया श्याम कुंड द्वार का उद्घाटन पवन शर्मा

भिवानी, (ब्यूरो): सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा है कि भारत शांतिप्रिय देश है। हमारा देश किसी भी रूप में कमजोर नहीं है। भारत आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान द्वारा पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार की आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोर निंदा हो रही है।
लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह बुधवार को गांव धारेडू में करीब 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित श्री श्याम कुंड द्वार के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के सख्त खिलाफ है। भारत ने आज तक किसी भी देश की एक इंच जमीन भी नहीं हड़पी है। उन्होंने कहा कि भारत आज पहले की अपेक्षा कहीं अधिक सशक्त और मजबूत है। पहलगाम में आतंकवादी घटना की बाद भारत ने सिंदूर सर्जिकल स्ट्राइक से अनेक आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सांसद धर्मवीर सिंह ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि पानी की कीमत को पहचाने। पानी की एक-एक बूंद कीमती है। पानी के प्राकृतिक संसाधन काम होते जा रहे हैं, ऐसे में पानी को व्यर्थ बहने से रोकना होगा। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्राम पंचायत की तरफ से स्कूल की चारदीवारी का निर्माण करने, श्याम कुंड धर्मशाला की चार दिवारी बनवाने, जल घर का नवीनीकरण करवाने, नहर से जोहड़ तक पानी की सप्लाई करवाने और जल घर में ट्यूबवेल स्थापित करवाने सहित अन्य कई मांग की। इस पर संसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन सभी मांगों को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाएं। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद श्री सिंह को पगड़ी पहनाकर श्री श्याम बाबा की मुर्ति भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम महेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, बीडीपीओ सोमबीर कादियान सहित सभी विभागों के अधिकारी, सरपंच प्रतिनिधि बजरंग शर्मा, श्री श्याम बाबा दरबार ट्रस्ट के प्रधान भानाराम शर्मा, खजांची कृष्ण शर्मा, पूर्ण भारद्वाज, राजकुमार शर्मा, सुबर, प्रदीप, नरेश शर्मा, पूर्व सरपंच विजय, पूर्व सरपंच पवन, जयप्रकाश, रामफल, चंदन नंबरदार, मौजी राम शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।