हरियाणा

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में मनाया अतुल्य वार्षिकोत्सव

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने रंगारंग, देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में मनाया अतुल्य वार्षिकोत्सव
भिवानी , (ब्यूरो):  सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने रंगारंग, देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में एडीसी हर्षित कुमार व एडीसी अनुपमा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, स्कूल प्रबंधक मनीष सिंह, स्कूल निर्देशिका कीर्ति चौहान व स्कूल प्रधानाचार्या कीर्ति आहूजा उपस्थित रही। इस के साथ-साथ अभिजीत सिंह, प्रतिभा, आशीष सिंह व प्रीति चौहान विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम में मंच का संचालन छात्रा अदिती व जिया ने संयुक्त रूप से किया। एनसीसी के छात्रों ने मुख्यअतिथि व अन्य अतिथिगणों का तिलक व बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष पुष्पार्पित करके व गणेश वंदना के साथ किया गया। कक्षा सातवीं के छात्रों ने गणेश वंदना, कक्षा दुसरी के छात्रों ने स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिन्हें देखकर अतिथिगण व समारोह में उपस्थित बच्चों के अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। छात्रों ने लाइव बैंड का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपने-अपने इंस्ट्रूमेंट को बजाकर अनेक संगीतों की धुन बजाई जो दिल को छू लेने वाली थी। लाइव बैंड ने सभी से वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में शानदार ग्रैंड फिनाले संगीत झूम बराबर-झूम बराबर पर छात्रों द्वारा झूम कर प्रस्तुति दी गई। ग्रैंड फिनाले में संपूर्ण विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया और अनेक पोशाक में आकर सभी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। वोट ऑफ थैंक्स सभी अतिथियों व अभिभावकों का सम्मान से किया गया। अंत में राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। स्कूल निर्देशिका व स्कूल प्रधानाचार्या ने स्पीच के माध्यम से अवगत करवाया कि सेंट जेवियर्स स्कूल में बहुत होनहार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिनमें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी स्टेट, नेशनल खिलाड़ी भी विद्यमान हैं। उन्होंने विद्यालय में कराटे, धनुष बाण, गन शूटिंग, फुटबॉल, टेनिस, वॉलीवाल आदि खेल की अनेक गतिविधियां भी सिखाई जाती हैं। शिक्षा स्तर पर भी वार्षिक परिणाम १०० प्रतिशत रहा। सभी विषयों के साथ-साथ फाउंडेशन क्लास व व्यक्तित्व विकास कक्षाओं का भी आयोजन किया जाता है। जिससे छात्र परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सके।

Related Articles

Back to top button