हरियाणा

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, अब तक इतने केस एक्टिव

भारत में कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है। कोरोना का खतरा फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। इस का प्रकोप एशियाई देशों में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। बीते दिन 22 मई तक देश में करीब 257 एक्टिव केस हैं। दुनिया के कई हिस्सों में जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बचाव के लिए उपाय करते रहने की सलाह दी है।

मेडिकल रिपोर्ट्स पर गौर करें तो पता चलता है कि दुनियाभर में एक बार फिर से बढ़ते संक्रमण के मामलों के लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। JN.1 प्रमुख वैरिएंट है, इसके अलावा कुछ हिस्सों में LP.8.1 वैरिएंट के कारण भी प्रकोप देखा जा रहा है। भारत में भी JN.1 को ही प्रमुख वैरिएंट माना जा रहा है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने JN.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के रूप में वर्गीकृत किया है। इसका मतलब है कि वायरस की इस प्रकृति को समझा जा रहा है, ये ज्यादा गंभीर नहीं है।

Related Articles

Back to top button