हरियाणा

आईजीयू में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में “श्रमदान साधना” साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ।

रेवाड़ी (ब्यूरो):इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं विश्व एकता दिवस के उपलक्ष्य में “श्रमदान साधना” साप्ताहिक कार्यक्रम आरंभ किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय में सफाई की।
कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इस साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कहा कि विश्वविद्यालय को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को दृढ़ संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि महर्षि चरक हर्बल गार्डन में नई तकनीक से औषधीय पौधों को लगाया जाएगा जिसकी सहायता से विद्यार्थी शोध कार्यों के रूप में उनका उपयोग भी करेंगे।
कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन के बारे में बताते हुए उनके विचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस साप्ताहिक अभियान का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने अभियान का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय परिसर, प्रशासनिक भवन, उद्यानों एवं आसपास के क्षेत्र में श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर झाड़ू लगाई, कूड़ा-कचरा एकत्र किया एवं पौधारोपण किया तथा प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने का संकल्प लिया।
कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय केवल ज्ञान का केंद्र नहीं, बल्कि पर्यावरणीय चेतना का भी प्रतीक है। “ग्रीन कैंपस”की परिकल्पना तभी साकार होगी जब हम सभी यह संकल्प लें कि स्वच्छता, हरियाली और सतत विकास को अपने जीवन का हिस्सा बनाएँगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की पढ़ाई की सुविधा के लिए नए भवनों का निर्माण किया जाएगा एवं विश्वविद्यालय को हरा भरा एवं स्वच्छ रखने के लिए नए पार्क एवं उद्यानों को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह एवं समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन या एक सप्ताह का कार्य नहीं है बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। हर पौधा, हर स्वच्छ स्थान और हर छोटी पहल – हमारे कैंपस को ओर सुंदर, स्वच्छ तथा ऊर्जा-संवेदनशील बनाती है। इस अभियान के दौरान एसडीई एवं बागवानी शाखा के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, जेई अनिल नैन, हरिंदर, कैप्टन मुकेश यादव, गैर-शिक्षक कर्मचारी संगठन प्रधान, विकास चौधरी ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button