हरियाणा

Yamunanagar में गैंगस्टर भीम मुठभेड़ में ढेर, 2 कारोबारियों के घर फायर कर मांगी थी करोडों की फिरौती, कई मामले थे दर्ज

यमुनानगर : यमुनानगर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर विरोधी अभियान के तहत आज रटोली -खेड़ा रोड पर पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर भीम के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें गैंगस्टर मारा गया। उस पर 20,000 रुपए का इनाम घोषित था। भीम पर हत्या के प्रयास, नशा तस्करी और अवैध हथियारों सहित कुल 7 से 8 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस को इनपुट मिला था कि वह रटोली खेड़ा रोड पर मौजूद है। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। करीब 15 राउंड पुलिस की ओर से और 8 से 9 राउंड बदमाश की ओर से फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान एक गोली पुलिस की जैकेट पर भी लगी, लेकिन कोई हानि नहीं हुई। पुलिस की गोली लगने से भीम की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि आरोपी अयोध्या का रहने वाला था, लेकिन हाल ही में वह आजाद नगर यमुनानगर में रह रहा था। उसने कुछ ही दिन पहले कारोबारी बॉबी और कपड़ा व्यापारी रवि के घर पर भी फायरिंग की थी, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया था। उसने पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को मौके से एक हथियार, जिंदा कारतूस और बाइक भी बरामद हुई है।

Related Articles

Back to top button