हरियाणा

भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया

भिवानी। सर्दियों के मौसम में व्यापक उड़ान रद्द होने और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। मुंबई, दिल्ली, पुणे, हावड़ा, हैदराबाद समेत अन्य बड़े शहरों के लिए अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई जोनों में विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेलवे बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए सात विशेष ट्रेनें चलाएगा। इनमें गाड़ी संख्या 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) शामिल है जो 9 से 30 दिसंबर तक मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को तथा 10 से 31 दिसंबर तक भिवानी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को कुल 14 यात्राओं के लिए संचालित होगी। रास्ते में यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ में रुकेगी।

दोनों दिशाओं में भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव रहेगा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 09003/09004 मुंबई सेंट्रल-शकूर बस्ती सुपरफास्ट स्पेशल आठ से 29 दिसंबर तक मुंबई सेंट्रल से मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन तथा 9 से 30 दिसंबर तक शकूर बस्ती से बुधवार और शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। कुल 32 ट्रिप होंगी और बुकिंग छह दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

गाड़ी संख्या 09730/09729 बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल आठ दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से 09730 और सात दिसंबर को दुर्गापुरा से 09729 प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास के कोच शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button