हरियाणा
पंचकूला के इस गांव में बादल फटने जैसी तबाही, पानी-पानी हुए कई गांव, लोगों की बढ़ी चिंता

पंचकूला : पंचकूला के मोरनी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले प्लासरा गांव में बादल फटने जैसी घटना से तबाही मच गई। ग्रामीणों का कहना कि बादल गर्जने की तेज आवाज सहित एक साथ बारिश का बहुत सारा पानी गिर गया। अचानक इतना पानी आने से सड़कों, गलियों और खेतों सहित गांव में कई जगह भारी नुकसान हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आया यह क्या घटना हुई है लेकिन जिस तरह की तबाही हुई है वह बादल फटने जैसी तबाही का मंज़र है। ग्रामीणों ने तबाही के हालात देखते हुए बादल फटने की आशंका जताई है। प्लासरा गांव में हुए नुकसान की पूरी जानकारी आने अभी बाकी है।