हरियाणा

यमुनानगर के मंदिर में दिनदहाड़े चोरी, 1 मिनट 30 सेकंड के अंदर दान पेटी उठाकर हुआ फरार चोर

यमुनानगर:   यमुनानगर में चोरों के हौसले अब इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह दिनदहाड़े मंदिरों को भी नहीं बख्श रहे । यहां कैंप इलाके में एक चोर 1 मिनट 30 सेकंड के अंदर ही मंदिर की दान पेटी को उठाकर ले गया।  हालाकि इस दान पेटी में कितने रुपए पड़े होंगे इसका अभी तक अंदाजा नहीं लग पाया लेकिन चोर की करतूत को देख हर आदमी दंग है।

जानकारी के अनुसार कैंप इलाके का देव जी मंदिर जहां दोपहर तकरीबन तीन से चार बजे के बीच एक व्यक्ति मंदिर में आता है और फिर बाहर चला जाता है। वह फिर से मंदिर के अंदर दाखिल होता है और 1 मिनट 3 सेकंड के अंदर मंदिर में पड़ी भारी भरकम दर पेटी को उठा कर ले जाता है ।चोर ऐसा शातिर था कि उसने सिर पर भले ही कपड़ा बंधा हो लेकिन उसका चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा है । फिलहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसी फुटेज को कब्जे में ले लिया और अब पुलिस उस चोर की तलाश कर रही है ।

Related Articles

Back to top button