प्लाइवुड फैक्ट्री में हादसा: नोजल ठीक कर रहे चालक के ऊपर गिरा यूरिया से बना अवैध केमिकल, चार बच्चों के पिता की मौत

यमुनानगर: यमुनानगर में अवैध यूरिया की कालाबाजारी किसी से छिपी नहीं है। जिले में अवैध यूरिया की सप्लाई कर रहे 36 साल के फारूक की मौत हो गई। फारूक बाखाडी माजरा इलाके से जोडिया गुरुद्वारा के समीप शिवम प्लाइवुड फैक्ट्री में अवैध यूरिया लेकर आया था। केमिकल बनाने वाले टैंक की नोजल ठीक करते समय फारूख हादसे का शिकार हो गया।
पाइप फटने से केमिकल प्रेशर के साथ व्यक्ति के ऊपर जा गिरा जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि फारूख की मौत की खबर भी फैक्ट्री के संचालक ने देरी से बताई। परिजनों ने बताया कि शिवम प्लाइवुड फैक्ट्री में अवैध रूप से यूरिया की कालाबाजारी होती है इस यूरिया से फिनोल नाम का एक केमिकल बनता है जो प्लाईवुड में इस्तेमाल होता है।
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई उपकरण मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा की फारूख वह काम नहीं जानता था फैक्ट्री संचालक ने जानबूझकर उसे यह काम करने के लिए मजबूर किया। हम चाहते हैं की फैक्ट्री संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फर्कपुर थाना के जांच अधिकारी इरशाद अली ने कहा कि हमने मौके पर जाकर हादसे की पूरी जानकारी ली है। जो भी कार्रवाई बनती है वह की जाएगी।