कार दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी, फॉर्च्यूनर का लालच देकर 5 लाख 65 हजार हड़पे

तोशाम। गारनपुरा खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने सीसर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ फॉर्च्यूनर गाड़ी दिलवाने के नाम पर 5 लाख 65 हजार रुपये लेकर वापस न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनोज के अनुसार उसने इसके बाद रमेश को 5 लाख 65 हजार रुपये एडवांस के रूप में दे दिए। रमेश ने उसे बताया कि गाड़ी गुरुग्राम में खड़ी है। मनोज ने गाड़ी की फोटो मांगी तो रमेश ने कहा कि गाड़ी बिल्कुल नई जैसी है आप अपनी आईडी भेजो आपके नाम करवा दूंगा। इसके बाद मनोज ने अपने छोटे भाई रामरतन का आधार कार्ड रमेश के नंबर पर भेज दिया। अगले ही दिन आरसी की फोटो कॉपी मनोज के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर दी गई।
उसके बाद जब मनोज ने गाड़ी की फोटो मांगी तो रमेश ने कहा कि 10 दिन बाद भेजूंगा। इसी दौरान मनोज के कुछ परिचितों ने बताया कि रमेश चोरी की गाड़ियां बेचता है। चोरी की गाड़ियों की जानकारी मिलने के बाद मनोज ने रमेश से गाड़ी लेने से मना कर दिया और अपने पैसे वापस मांगे। इस पर रमेश ने कहा कि अगले महीने पैसे दे देगा लेकिन एक साल तक रुपये नहीं दिए। मनोज ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है। थाना तोशाम के जांच अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।




