उत्तर प्रदेश

किडनैपिंग केस में नया ट्विस्ट: जीजा को अगवा करने वाले सालों के समर्थन में उतरी दीदी, बोली- मेरा पति है जल्लाद

यूपी के आगरा में तीन भाईयों पर अपने जीजा से मारपीट और किडनैप करने का आरोप लगा था. अब भाईयों को सपोर्ट में उनकी दीदी आई है. दीदी ने बताया- मेरे भाई बेकसूर हैं. मेरा पति ही जल्लाद है. वो मुझसे मारपीट करता है. उस दिन भी वो मुझे पीट रहा था. मेरे भाईयों ने पहले उसे समझाया. पति उनसे बदसलूकी करने लगा तो भाईयों ने उसे पकड़ लिया. वो उसे थाने ही ले जा रहे थे.

मामला खंदौली स्थित खेरिया गांव का है. अस्पताल से लौटने के बाद महिला ने अपने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज की धारा के तहत मामला दर्ज कराया है. लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा- मेरा पति हरदेव सिंह जल्लाद है. उसने मुझे बेरहमी से पीटा था. जिस कारण मुझे अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ा.

लक्ष्मी ने बताया- 3 सितंबर को मैं अपनी बहन के यहां थी. तब हरदेव वहां आया. वो मुझे मारने-पीटने लगा. उस वक्त शोर सुनकर मेरी बहन भी वहां आ गई. हरदेव उससे भी गालीगलौज करने लगा क्योंकि वो मुझे बचाने की कोशिश कर रही थी. तब भांजे ने मेरे भाई राजपाल को पूरी बात बताई. तब राजपाल के साथ-साथ मेरे दो और भाई भी यहां आ गए. मेरे भाईयों ने हरदेव को समझाने की कोशिश की. मगर वो नहीं माना और उनसे भी बदसलूकी करने लगा.

भाईयों के सामने दी धमकी

पीड़िता बोली- हरदेव ने मेरे भाईयों के सामने ही मुझे जान से मार डालने की धमकी दी. इसलिए मेरे भाई उसे थाने ले जाने लगे. मगर पति हरदेव जाने को तैयार न था. इसलिए वो उसके हाथ-पैर बांधकर उसे थाने ले जा रहे थे. लक्ष्मी देवी बोली- पहले मेरे पति के खिलाफ मुकदमा लिखा जाना चाहिए था. मेरे पति की हरकतों से पूरा परिवार वाकिफ है. पति कोई काम धंधा नहीं करता. सिर्फ बवाल करता है और मुझे पीटता है.

आरोपी पति के खिलाफ FIR

पुलिस ने कहा- लक्ष्मी देवी ने हमें पति के खिलाफ तहरीर दी है. हमने मामला दर्ज कर लिया है. सालों के साथ-साथ अब आरोपी पति के खिलाफ भी एक्शन होगा. इस पूरे केस की जांच जारी है. महिला का मेडिकल भी करवाया गया है.

Related Articles

Back to top button