एसटीएफ हरियाणा व भिवानी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 20 हजार का ईनामी बदमाश अजय का किया एनकाऊंटर एनकाऊंटर में अजय के दोनों पैरों में लगी एक-एक गोली, रोहतक पीजीआई में भर्ती
पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, सब इंस्पेक्टर को बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाया 20 हजार का ईनामी बदमाश अजय के साथ राजस्थान सीकर के संदीप को पुलिस ने पकड़ा ईनामी बदमाश अजय पर 8 मामले पहले भी है दर्ज, 4 सितंबर को भिवानी कोर्ट में सुपारी लेकर किया था हमला
कोर्ट परिसर में 4 सितंबर को अजय द्वारा की गई गोलीबारी में लवजीत को लगी थी गोली, कुछ दिन बाद ईलाज के दौरान हो गई थी लवजीत की मौत
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार बोले : गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा, संगठित अपराध के लिए प्रदेश में नहीं कोई जगह
बदमाशों को ठहरने की जगह, हथियार, वाहन, भोजन व अन्य किसी भी प्रकार की सहायता देने वाले व्यक्तियों को नहीं बख्शा जाएगा : पुलिस अधीक्षक
भिवानी, (ब्यूरो): एसटीएफ हरियाणा व भिवानी पुलिस ने संगठित अपराध पर करारी चोट करते हुए आज सुबह लगभग 3 बजे भिवानी कोर्ट में फायरिंग करने वाले 20 हजार रूपये के ईनामी एक बदमाश अजय का एनकाऊंटर कर उसे काबू किया है। इस एनकाऊंटर में अजय बदमाश के दोनों पैरों में एक-एक गोली भी लगी। उसके एक साथी राजस्थान के सीकर निवासी संदीप को भी पुलिस ने काबू किया है। यह एनकाऊंटर शनिवार सुबह तीन बजे भिवानी-रोहतक मार्ग पर बामला टोल प्लाजा के पास किया गया। 20 हजार का ईनामी बदमाश अजय को दोनों पैरों में गोलियां लगने के चलते उसे रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया। इन बदमाशों के पास से कारतूस व हथियार भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने भिवानी में इस एनकाऊंटर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अपराधी भिवानी टोल प्लाजा के पास रूकने वाले है। जिसके बाद एसटीएफ रोहतक यूनिट के इंस्पेक्टर नरेंद्र व डीएसपी इंदीवर की अगुवाई में टीम गठित कर बामला टोल प्लाजा के पास इन्हे रोकने का प्रयास किया तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में जब इन पर फायरिंग की तो ईनामी बदमाश अजय के दोनों पैरों में गोलियां लगी। इस घटना में एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर को भी बदमाशों द्वारा गोलियां मारी गई, बुलेट प्रूफ जैकेट के चलते उनका बचाव हो गया। बदमाश अजय पर 8 के करीब मामले पहले से दर्ज है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया ईनामी बदमाश अजय ने बीते चार सितंबर को भिवानी के न्यायिक परिसर में सुपारी लेकर बिजेंद्र व काला की हत्या करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन वकीलों के चैंबर के पास उन्होंने गलती से वहां खड़े लवजीत को गोली मार दी, जिसकी ईलाज के दौरान मौत भी हो गई। जिसके बाद ये लोग भाग गए। इसमें दो मुख्य आरोपी अजय निवासी डाडमा व विकास निवासी काकड़ौली मुख्य शूटर थे। विकास को पकडऩे के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस घटना में शामिल कुल 12 लोगों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है। ये वे सभी लोग है, जिन्होंने इन बदमाशों को वाहन, रहने के लिए स्थान व घटना को अंजाम देने के लिए रैकी करना सहित विभिन्न प्रकार की स्पोर्ट की थी। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने साफ किया कि कोई भी अपराधी जो कानून व्यवस्था के खिलाफ कार्य करता है, ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। गोली चलाने




