हरियाणा

त्योहारी सीजन में VITA ने घी के दाम बढ़ाए, एक लीटर पर अब देना होगा ये नया रेट, ग्राहकों पर पड़ा अतिरिक्त बोझ

हरियाणा सरकार के अधीन सहकारी समिति वीटा (Vita) ने त्योहारी सीजन की शुरुआत से ठीक पहले घी की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी बचत महोत्सव के तहत 22 सितंबर को जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद घी के दामों में थोड़ी राहत दी गई थी, लेकिन अब कंपनी ने अचानक दाम फिर से बढ़ा दिए हैं।

कंपनी की नई रेट लिस्ट के अनुसार, एक लीटर घी का पैक अब 20 रुपए महंगा होकर 630 रुपए का हो गया है। पहले यह कीमत 640 रुपए थी, जिसे सरकार की घोषणा के बाद घटाकर 610 रुपए किया गया था। वहीं, 15 लीटर के डिब्बे की कीमत में 290 रुपए का इजाफा हुआ है, जिससे यह लगभग जीएसटी कटौती से पहले के स्तर पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में घी, मक्खन, पनीर और डेयरी स्प्रेड पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया था। इस फैसले से उपभोक्ताओं को एक लीटर घी पर करीब 42 रुपए तक की राहत मिलने की उम्मीद थी। वीटा ने शुरुआत में 1 लीटर पैक पर 20 रुपए और 15 लीटर के टिन पर 300 रुपए तक की छूट दी भी थी, लेकिन 27 सितंबर को कंपनी ने कीमतों में दोबारा वृद्धि कर दी।

इस कदम से उपभोक्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोग मानते हैं कि त्योहारी मौसम में जब आमतौर पर छूट दी जाती है, ऐसे में कीमत बढ़ाना अनुचित है।

Related Articles

Back to top button