अवैध वसूली और ट्रक एंट्री के मामले में चित्रकूट SP ने 3 थानाध्यक्ष, 1 दारोगा और 3 सिपाहियों को सस्पेंड किया

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ट्रक निकलवाने के नाम पर एंट्री फीस लेने के मामले में एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इसके अलावा राजापुर थाना प्रभारी, पहाड़ी थाना प्रभारी और भरतकूप थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, ये लोग ट्रक निकलवाने के नाम पर भारी रकम वसूलते थे. जिसका एक मीडिया संस्थान ने स्टिंग ऑपरेशन किया. मामले का खुलासा होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया.
चित्रकूट में ओवरलोड ट्रक निकलवाने के नाम पर एंट्री फीस लेने का स्टिंग ऑपरेशन एक न्यूज़ एजेंसी द्वारा किया गया था, उस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब सोशल मीडिया शेयर कर दिया. जिसके बाद से चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह ने सबसे पहले भरतकूप थाना में तैनात सिपाही रणवीर सिंह, राजापुर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर इमरान खान, सिपाही अजय मिश्रा, पहाड़ी में तैनात सिपाही शुभम द्विवेदी के खिलाफ कार्रवाई की है.
एसपी के एक्शन से हड़कंप
एसपी ने इस मामले में CO राजापुर और कर्वी सदर CO को जांच सौंपी है. जांच में तत्काल प्रभाव से राजापुर थाना प्रभारी पंकज तिवारी, पहाड़ी थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी, भरतकूप थाना प्रभारी मनोज चौधरी के खिलाफ सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में ट्रक निकलवाने के नाम पर पुलिस विभाग द्वारा जमकर एंट्री फीस के नाम पर वसूली रकम ली जाती थी, जिसके बाद से एक न्यूज़ एजेंसी ने इसका स्टिंग ऑपरेशन चलाया.
इन पर गिरी गाज
ऑपरेशन में कई चीजें खुलकर सामने आई. ट्रकों के एंट्री का खेल बांदा, चित्रकूट और कौशांबी तीन जिले की पुलिस मिलकर कार्य को चुनौती देती थी. अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद विभागीय कार्रवाई हुूुई है. चित्रकूट एसपी ने एक एसआई समेत तीन सिपाहियों के खिलाफ एक्शन लिया है. इसके अलावा राजापुर थाना प्रभारी पंकज तिवारी, पहाड़ी थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी, भरतकूप थाना प्रभारी मनोज चौधरी के खिलाफ सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं.




