80-90 हजार के बजट में करें विदेश यात्रा, जानें कैसे बनाएं किफायती ट्रिप प्लान

हर साल 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को ट्रैवल के महत्व और उसके एक्सपीरियंस से जोड़ना है. हर साल वर्ल्ड टूरिज्म डे की एक थीम होती है. इस बार इसकी थीम है पर्यटन और सतत परिवर्तन ( Tourism And Sustainable Transformation). जिसका मतलब की यात्राएं सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि है सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय बदलाव लाने का भी जरिया है. घूमने-फिरने से आपको नई-नई चीजें सीखने और देखने को मौका मिलता है, जिसरा असर व्यक्ति की पर्सनालिटी पर भी पड़ता है.
घूमने के शौकीन लोग दुनिया के हर कोने को देखना चाहते हैं. अक्सर लोग विदेश यात्रा का भी सपना देखते हैं. हालांकि, कई बार बजट कम होने की वजह से उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाता. हालांकि, कुछ दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जो काफी सस्तें हैं और एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देते हैं. यहां जाने के लिए आपको ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे देश बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 1 लाख रुपये से भी कम बजट में घूम सकते हैं.
थाईलैंड की ट्रिप करें प्लान
थाईलैंड एक बेहद खूबसूरत देश है. आज कल यंगस्टर के बीच थाईलैंड जाने का क्रेज भी काफी बढ़ गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है इसका बजट फ्रेंडली होना. यहां की नाइटलाइफ, मंदिर, स्ट्रीट फूड्स से लेकर सबकुछ एक अलग ही फील देते हें. थाईलैंड जाकर आप पटाया, फुकेट औप बैंकॉक जैसी जगहों को विजिट कर सकते हैं. 1 लाख रुपये से भी कम बजट में आप 3 दिन की ट्रिप कर सकते हैं. दिल्ली से फ्लाइट का टिकट करीब 18 से 22 हजार रुपये होगा. थाईलैंड में आप रहने के लिए 3 स्टार होटल या फिर हॉस्टल ले सकते हैं. जिसके लिए आपको पर नाइट 3000 रुपये तक देने पड़ सकते हैं. स्ट्रीट फूड भी काफी सस्ता है. हालांकि, बजट में घूमने के लिए आपको पहले से ही फ्लाइट और होटल की बुकिंग करनी होगी.
वियतनाम भी है अच्छा ऑप्शन
वियतनाम अपने प्राचीन मंदिर, हॉंग बे, और हो ती मिन्ह सिटी के लिए जाना जाता है. यहां का कल्चर आपको खूब पसंद आएगा. यहां देखने को लिए भी बहुत कुछ है. जैसे वियतनाम की बीच काफी पॉपुलर हैं. इसमें माई खे बीच. फु क्वोक और न्हा ट्रांग शामिल है. यहां आपको बाघ, एशियाई हाथी जैसे रेयर एनिमल भी देखने को मिल जाएंगे. ये देश काफी सस्ता है. दिल्ली से वियतनाम की राउंड ट्रिप के लिए आपको 16 हजार से 40 हजार रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. रोजाना का खाना और ट्रैवल 4000 रुपये तक में पूरा हो जाएगा. ठहरने के लिए यहां कई सस्ते होटल और हॉस्टल उपलब्ध है.
मलेशिया भी है बजट फ्रेंडली
मलेशिया अपनी बहुसांस्कृतिक विरासत और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां आपको मलय, चीनी, भारतीय और स्वदेशी संस्कृतियों का मिश्रण देखने को मिलता है. यहां जाने के लिए आपको 1 लाख रुपये से कम का बजट लगेगा. फ्लाइट की टिकट 20 से 25 हजार रुपये में मिल जाएगी. रहने के लिए 2000-2500 रुपये का रूम और खाने-पीने में डेली का 1000 रुपये खर्च होगा. आप यहां लोकल सवारी से घूम कर अपने और पैसे बचा सकते हैं.
श्रीलंका की खूबसूरती को देखें
श्रीलंका भारत का पड़ोसी देश है. यहां की ट्रिप भी आप कम पैसों में कर सकते हैं. श्रीलंका में देखने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं. खाना-पीना, रहना और घूमना बजट में हो जाएगा. श्रीलंका का राउंड ट्रिप टिकट का खर्चा 15 से 20 हजार रुपये है. 2 हजार से 2500 में आपको होटल मिल जाएंगे और घूमना फिरना भी 20 से 25 हजार रुपये में हो जाएगा. यहां देखने के लिए ऐतिहासिक मंदिर, बीच, वाइल्डलाइफ सफारी और बहुत कुछ है.
बजट में ट्रैवल करने के स्मार्ट टिप्स
- प्री-बुकिंग : कहीं भी जाने से पहले 2-3 महीने पहले ही फ्लाइट और होटल की बुकिंग कर लें.
- ऑफ-सीजन चुनें: ऑफ सीजन में ट्रिप प्लान करें. इससे फ्लाइट की टिकट और होटल आधे प्राइस में मिल जाते हैं.
- होस्टल में ठहरें: होटल के बजाय होस्टल में ठहरें. इनका प्राइस कम होता है.
- लोकल ट्रांसपोर्ट का यूज: किसी भी देश में जाएं तो प्राइवेट टैक्सी के बजाय लोकल ट्रांसपॉर्ट में सफर करें.
- ट्रैवल इंश्योरेंस : ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से आपकी यात्रा सेफ होगी.