टीम इंडिया में मौका: वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे में से किसे मिलेगा पहला अवसर, जानें भविष्यवाणी

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे. ये वो नाम हैं जो भारतीय क्रिकेट का आने वाला कल हैं. फिलहाल ये दोनों ही कंधे से कंधा मिलाकर ऑस्ट्रेलिया में अंडर 19 टीम को जिताने गए हैं. लेकिन, इस बीच बड़ा सवाल ये है कि अंडर 19 टीम के लिए साथ खेल रहे इन दोनों खिलाड़ियों में से भारत की सीनियर टीम में पहले एंट्री किसकी होगी? टीम इंडिया में किसे पहले मौका मिलेगा? इस सवाल का जवाब उस खिलाड़ी ने दिया है. जिसने भारत के लिए 61 मुकाबले अपने करियर में खेले हैं. हम बात कर रहे हैं अंबाती रायडू की, जिन्होंने बड़ी खूबसूरती के साथ वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बीच के डिबेट को खत्म किया है.
वैभव सूर्यवंशी या आयुष म्हात्रे… किसे पहले मिलेगा मौका?
अंबाती रायडू के साथ इसी साल अगस्त में किए पॉडकास्ट में शुभांकर मिश्रा ने पूछा था कि वैभव सूर्यवंशी या आयुष म्हात्रे. आप किसे टीम इंडिया में पहले आते हुए देखते हैं? इस सवाल के जवाब में 39 साल के अंबाती रायडू ने वैभव सूर्यवंशी का नाम लिया था. अंबाती ने वैभव का नाम आयुष से पहले लेने की वजह भी बताई थी.
उन्होंने कहा कि जितनी कम उम्र में वैभव जिस तरह से खेल ऱहा है, मुझे लगता है कि वो पहले टीम इंडिया में आएगा. उन्होंने आगे उसके बैट स्विंग की तारीफ की और उसकी तुलना लारा से की. उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को ज्यादा लोगों की ना सुनते हुए बस अपने गेम पर फोकस करने की सलाह दी. साथ ही लोगों से भी ये अपील की कि वो उसे ज्यादा ज्ञान मत दें.
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे का रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना 9वां अंडर 19 वनडे मैच खेलेंगे. इससे पहले खेले 8 मुकाबलों में उन्होंने 54 की औसत से 432 रन बनाए थे, जिसमें 143 रन की एक बड़ी इनिंग शामिल रही थी. उसके अलावा अंडर 19 टेस्ट में वो अब तक खेली 4 पारियों में 198 रन बना चुके हैं. जबकि U19 T20 में उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा है.
बात अगर आयुष म्हात्रे की करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 8 U19 वनडे में सिर्फ 82 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट की 2 पारियों में उन्होंने 85 की औसत से 340 रन बनाए हैं.