हरियाणा

बार-बार शिकायतों के बावजूद भी सरेआम उड़ाई जा रही है नियमों की धज्जियां : एडवोकेट मुकेश ढ़ाणीमाहु

बिना अनुमति के निजी जमीन पर ठेका खोलने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

भिवानी, (ब्यूरो): राष्ट्रीय राजमार्ग 52 (एनएच-52) पर गांव गैंडावास में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए कुछ दबंग लोगों ने निजी जमीन पर बिना किसी अनुमति के और गैरकानूनी तरीके से एक शराब का ठेका खोल दिया। जबकि यह जमीन निजी है तथा यह ठेका भी हाईवे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, जो कि नियमों का सीधा उल्लंघन है। जिसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को किए जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इस बारे में जमीन के मालिक सतबीर व उनकी पुत्री एडवोकेट मुकेश ढ़ाणीमाहु ने डैजरट लिकर कंपनी व आबकारी विभाग के खिलाफ जालसाजी व जबरन प्राईवेट प्रोपर्टी में घुसने पर कारवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने फर्जी रेंट एग्रीमेंट का इस्तेमाल करके जबरदस्ती उनकी जमीन पर यह ठेका खोला है, जो कि रोड़ से सीधी तौर पर दिखता है, जो कि नियमों की सरेआम उल्लंघना है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग सरकार को यह दिखाना चाहता है कि वह सरकार का रेवेन्यु बढ़ा रहा है, जबकि असल में आबकारी विभाग के ये अधिकारी विभाग की आड़ में प्रोपर्टी पर कब्जा करना चाहते है। इसीलिए नियमों को तांक पर रखकर निजी जमीन पर ठेका खोलने की अनुमति दे रहे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भिवानी के उपायुक्त, आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त तथा यहां तक कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी शिकायतें भेजी हैं तथा इन शिकायतों में साफ तौर पर बताया गया है कि ठेका खोलने के लिए जरूरी एनओसी और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी नहीं की गई हैं। इसके बावजूद, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने एक बार फिर से संंबंधित विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि उनकी जमीन पर गैर कानूनी ढ़ंग से खोले गए शराब के ठेके को बंद करवाकर नियमों की उल्लंघना करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button