सोनीपत में युवाओं ने बारिश को बनाया व्यापार, फंसी कारों को धक्का देने के ले रहे इतने रुपये

सोनीपत: मानसून टर्फ उत्तरी पर्वतीय से वापस हरियाणा में पहुंचने पर मानसून गतिविधियां देखने को मिली। बीते दिन सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरुग्राम सहित कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली। इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश हुई। वहीं सोनीपत जिले में तो बारिश के हालात बेहद खराब हो गए।
बता दें कि सोनीपत शहर की सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों तो गाड़ियां पानी में फंस गई और खराब हो गई। वहीं बारिश के पानी में फंसी गाड़ियों को निकालने के लिए सोनीपत के युवाओं मौके का फायदा उठाना शुरु किया। ये युवा गाड़ियों को बाहर निकालने के लिए 500 से 1000 रुपये तक वसूल रहे हैं। सड़कों से गाड़ियां निकालने एक शख्स ने कहा कि वह अब तक 10 गाड़ियां निकाल चुका है और करीब चार हजार रुपये कमा चुका है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रशासन की लापरवाही है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण यह सब देखना पड़ रहा है। शहर के लोगों ने नाराजगी जताई है।