एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

रेवाड़ी में नाबालिग की पिटाई, पैरों में गिरा नाक रगड़वाई, आरोपियों ने वीडियो किया वायरल

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में कुछ युवकों ने अनुसूचित जाति के एक नाबालिग को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। उसे जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश की। इतना ही नहीं बुरी तरह मारपीट कर उसे जाति सूचक शब्द बोतले हुए पैरों में गिराकर नाक भी रगड़वाई। साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

वायरल वीडियो जब परिजनों के पास पहुंजा तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। रोहड़ाई थाना पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है।

दोस्त के पास बुक लेने गया था  पीड़ित

रेवाड़ी के रोहड़ाई थाना के अंतर्गत आने वाले एक शख्स के अनुसार, उसका 14 साल का बेटा 12वीं कक्षा में पढ़ता हैं। 24 नवंबर दोपहर के बाद वह गांव में ही अपने दोस्त के पास बुक लेने गया था। रास्ते में उसे चौपाल के पास कुछ युवक मिल गए। लड़के को आरोपी जबरदस्ती चौपाल के अंदर ले गए। उसे जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश की। लड़के ने जब मना किया तो बुरी तरह उसे पीटा गया। आरोपियों ने उसे पैरों में गिराकर जबरन नाक रगड़वाई। बताया जा रहा है कि इस घटना में 4 आरोपी शामिल थे, जो की चारों नाबालिग हैं। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्द भी कहे और घटना का वीडियो बना लिया।

परिजनों को पड़ोसी ने दिखाया वीडियो

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि शाम को उनके पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसे एक वीडियो दिखाया, जिसमें गांव के कुछ लोग उसके बेटे को पीट रहे थे। उसने जब बेटे से पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में लिखा था-हमसे जो टकराएगा, उसका यही हाल होगा। लेकिन मेरा बेटा तो आरोपियों को जानता तक नहीं है, क्योंकि वह दूसरे मोहल्ले के रहने वाले हैं। मैं मजदूरी करता हूं। घटना का पता चलते ही हमने रोहड़ाई थाना में शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भगत प्रसाद ने बताया कि इस मामले में धारा 115(2), 126(2), 3(5) BNS  3(2)(S) SC/ST ACT के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। चारों युवक नाबालिग हैं। घटना के क्या कारण हैं इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button