बिहार

पटना में रावण पुतले का सिर टूटा, दहन से पहले ही हुआ हादसा; गांधी मैदान में खड़ा था पुतला – वीडियो वायरल

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारी चल रही थी. लेकिन बारिश ने इसमें खलल डालस दिया. दरअसल, आसमान में काले बादल छाने आरो भारी बारिश होने से आतिशबाजी से लैस रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भींग गए. बारिश की वजह से सभी पुतले इस तरह से गीले होकर गल गए कि रावण का सिर जलने से पहले ही टूट गया.

जानकारी के मुताबिक, तेज बारिश ने लोगों के उत्साह को भी कम कर दिया. गांधी मैदान में दशहरा मेला देखने पहुंचे लोगों के लिए बारिश का ग्रहण लग गया. रावण दहन देखने पहुंचे लोगों के उत्साह पर भी बारिश का असर देखने को मिला. बारिश के दौरान बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते दिखे. विजया दशमी के मौके पर हर साल गांधी मैदान में रावण दहन का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार बारिश ने लोगों के उत्साह को ठंडा कर दिया.

रावण का सिर टूटकर लटका

रावण दहन के तैयारी में जुटे लोगों के बारिश निराश बनकर बरसी. इस दौरान आयोजनकों के अरमानों पर पानी फिर गया. हालांकि लोगों की भीड़ कम नहीं हुई, लोग रावण दहन का इंतजार कर रहे हैं. आयोजकों की तरफ से कहा गया कि बारिश के बाद नए सिरे से रावण को जलाने की तैयारी की जाएगी.

वहीं भारी बारिश से गांधी मैदान में खड़े रावण, मेघनाथ के विशालकाय पुतले भीगने के गल गए, जिससे रावण का सिर टूटकर लटक गया. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर शेयर किया है. वहीं मेला आयोजकों ने कहा कि नए सिरे से रावण दहन की तैयारियां की जा रही हैं.

मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, राज्य में अगले 4-5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.

Related Articles

Back to top button