हरियाणा

अनाजमंडी में भिड़े आढ़तियों के 2 गुट, जमकर हुआ हंगामा, अधिकारियों पर लगाए ये आरोप

इंद्री: इंद्री क्षेत्र की अनाज मंडी में उस समय हंगाम हो गया जब मंडी में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर बारदाना न देने के आरोप लगाए गए। मामला इतना बढ़ गया की आढ़तियों के 2 गुटों में आपस में ही भीड़ गए। लोगों के समझाने के बाद मामला बड़ी मुश्किल से शांत हुआ। इससे सभी आढ़तियों ने जमकर रोष जताया।

कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा आढ़तियों को समय पर बारदाना व लोडिंग के लिए गाडी नहीं दी जा रही है। वहीं 1500 रूपये रिश्वत लेने के बाद गाड़ी दी जा रही है, जिससे की मंडी में लिप्टिंग न होने की वजह से मंडी में जाम की स्तिथि बन रही है। सभी गाड़ियों को बाईपास भेजा जा रहा है और रात में अपने चहेते को ही गाडी और बारदाना दिया जा रहा है।

उन्होनें कहा है कि मंडी की उच्चाधिकारियों से जांच करवाई जाए। वहीं मंडी अनाज मंडी अधिकारी ने बताया कि चहेतों को बारदाना देने की शिकायत आई थी। जिसमें एजेंसी से रिपोर्ट मांगी गई है। मंडी में इस तरह की चीज बर्दाश्त नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button