राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही, सोलापुर के कई गांवों का संपर्क टूटा; जानें आज मौसम का हाल

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. कुछ जिलों में बारिश ने तबाही मचाई है. सोलापुर जिले के बार्शी तालुका में हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सोमवार रात तेज बारिश के चलते चांदनी नदी में बाढ़ आ गई, जिससे कटेगांवचारे मार्ग पर बना पुल बह गया.

इससे मसोबाचीवाड़ी, बांगरवाड़ी, चारे, पाथरी समेत कई गांवों का संपर्क टूट गया है. ग्रामीणों के अनुसार, इस पुल का उपयोग प्रतिदिन सैकड़ों किसान अपने खेतों तक पहुंचने के लिए करते थे. पुल बह जाने से किसानों को खेती-किसानी के कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूली बच्चों, मरीजों और नागरिकों का आवागमन भी ठप हो गया है.

नीलकंठ नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है. इधर, बार्शी तालुका के ढाले पिंपलगांव और हिंगानी मध्यम परियोजना क्षेत्र में बादल फटने जैसी बारिश दर्ज की गई. इसके चलते भोगावती और नीलकंठ नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और ढाले पिंपलगांव, पिंपरी सकट, हिंगानी, झड़ी और बोरगांव क्षेत्रों का संपर्क भी टूट गया.

भारी जलभराव के कारण खेतों में खड़ी और कटी हुई फसलें बर्बाद हो गई हैं. सोयाबीन की कटाई हो चुकी फसल घुटनों तक पानी में डूबकर नष्ट हो गई है. इसके अलावा अंगूर, उड़द, मूंग और प्याज की फसल को भी गंभीर नुकसान हुआ है. फसल बर्बादी से किसान भारी आर्थिक संकट में फंस गए हैं. महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से सोलापुर, बीड, धाराशिव में सबसे ज्यादा हालात खराब है.

NDRF ने रात भर बचाव अभियान चलाया

NDRF ने तीनों मे जिलों में रात भर बचाव अभियान चलाया. सैकड़ों नागरिकों की जान बचाई. मजलगांव तहसील के चिंचोले क्षेत्र में बाढ़ से घिरे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन किया. सुबह एक नवजात शिशु और एक महिला को सुरक्षित बाहर लाया गया. अब तक जिले के विभिन्न प्रभावित इलाकों से कुल 26 लोगों का सुरक्षित बचाव किया जा चुका है.

धाराशिव जिले के कपिलापुरी गांव में बाढ़ का पानी भर जाने से लोग घरों में फंसे थे. एनडीआरएफ टीम ने रातभर कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए 9 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला. सोलापुर जिले में हालात गंभीर बने रहे. एनडीआरएफ टीम ने पूरी रात बिना रुके काम करते हुए 59 नागरिकों को सुरक्षित बचाया.

महाराष्ट्र में आज मूसलधार बारिश का अलर्ट

महाराष्ट्र में आज मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुमान के अनुसार, आज मराठवाड़ा में नांदेड़ को छोड़कर सभी सात जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मराठवाड़ा, विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण और उत्तर महाराष्ट्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम महाराष्ट्र के सातारा, कोल्हापुर, सांगली, पुणे और सोलापुर में भारी बारिश हो सकती है.

Related Articles

Back to top button