ससुराल में दामाद ने पत्नी के रिश्तेदार को चाकू से गोदकर मार डाला, जानें पूरा मामला

राजस्थान के कोटा से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी से प्रेम संबंधों के शक में उसके रिश्तेदार की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना बोरखेड़ा थाना इलाके की बताई जा रही है. पुलिस ने हत्यारोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली है. आरोपी युवक का नाम चंद्रप्रकाश कुशवाह (33) है. वो खेती का काम करता है. वहीं, मृतक की पहचान दीपक कुशवाह के रूप में की गई है.
मृतक बारन जिले के खयावदा गांव का रहने वाला था. दीपक सिम पोर्ट करने का काम करता था. आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का दीपक के साथ अफेयर चल रहा था. चंद्रप्रकाश शनिवार सुबह अपनी पत्नी रेखा से मिलने अपने ससुराल कोटा आया था, जहां उसकी पत्नी अपनी माता-पिता के साथ रह रही थी. इसी दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ देख लिया.
चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए
इससे चंद्रप्रकाश गुस्से से लाल हो गया. फिर आरोपी ने दीपक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इसी दौरान हालत को काबू करने के लिए आरोपी की पत्नी और सास पहुंची तो उसने उन दोनों पर भी चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में आरोपी की पत्नी और सास घायल हो गई. मामले की सूचना मिलते ही बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिर तीनों घायलों को गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले में की जा रही आगे की जांच
अस्पताल में इलाज के दौरान ने दीपक ने दम तोड़ दिया. आरोपी की पत्नी और सास की हालत सामान्य है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी चंद्रप्रकाश के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.




