हरियाणा

करनाल में शादी का घर बना रणभूमि: लुटेरों ने नकदी-जेवर लूटकर दूल्हे को मारी गोली, गाड़ी समेत फरार

करनाल। करनाल में सुबहसुबहएक बड़ी वारदात हो गई। हथियारबंद बदमाश शादी वाले घर में घुस गए और घरवालों को आधे घंटे बनाया बंधक बना लिया।

बदमाशों ने लाखों रुपये की नकदी और जेवर लूटे और  तीन हवाई फायर किए। जब दूल्हे ने विरोध किया तो उसके कंधे में गोली मार दी। 

बदमाश घर की गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बसंत विहार से गाड़ी बरामद कर ली। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन बदमाश डीवीआर अपने साथ ही ले गए।

सीआइए की टीमें भी मौके पर पहुंच गईऔर पुलिस कैमरे खंगाल रही है। पुलिस की छह टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। खनन कारोबारी मनोज पसरीजा के बेटे आदित्य की 4 दिसंबर को शादी है। आदित्य पसरीजा आस्ट्रेलिया में रहता है और शादी के लिए करनाल आया था।

Related Articles

Back to top button