करनाल : करनाल में लगातार वारदातें बढ़ती हुई नजर आ रही है। बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे है। उनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला करनाल से सामने आया जहां अस्पताल के गार्ड को लिफ्ट देना महंगा पड़ा गया।
गार्ड को लिफ्ट देना पड़ा महंगा
जानकारी के मुताबिक करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का गार्ड छुट्टी करके अस्पताल से घर जाने के लिए निकला तो करनाल के पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस के पास उससे किसी अनजान व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी। अशोक ने इंसानियत के नाते लिफ्ट दे दी, जिसके बाद जब उसने लिफ्ट वाले व्यक्ति को उतरने के लिए कहा। क्योंकि अशोक ने मुड़ना था तब उस व्यक्ति ने अशोक की गर्दन पर चाकू लगा दिया और उसे काछवा पुल के पास एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां पर एक और व्यक्ति इंतजार कर रहा था। वहां पर जब अशोक का बैग दोनों लुटेरों ने चेक किया तो अंदर सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी थी, पर लुटेरों को लगा कि ये पुलिस वाला है और उसके ऊपर चाकुओं से वार कर दिया। बदमाश गार्ड की बाइक लेकर मौके से भाग गए।
वहीं अशोक ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया और उसके बाद उसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। पुलिस की तरफ से पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। अब देखना ये होगा कि इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल में क्या कुछ सामने निकलकर आता है।