कानपुर में पिता ने बेटे का किडनैप किया, पत्नी से विवाद के बाद स्कूल से फरार हुआ बच्चा

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बर्रा थाने से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 8 वर्षीय बच्चे के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल, एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसका बेटा स्कूल गया था, उसके बाद से वो वापस नहीं लौटा. पुलिस को सूचना देकर अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कानपुर के थाना बर्रा अंतर्गत हिन्द बिहार निवासी अंकिता सचान ने मंगलवार को 112 डायल करके सूचना दी कि उनके 8 वर्षीय पुत्र को दोपहर करीब 2 बजे सरदार पटेल स्कूल से किडनैप कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा रोज स्कूल के बाद घर वापस आता था लेकिन उस दिन नहीं आया. मामला छोटे बच्चे के अपहरण का था तो पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी. मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया और क्षेत्र के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया.
पिता ने ही किया मासूम का अपहरण
इसके साथ ही पुलिस सरदार पटेल स्कूल पहुंची और वहां पर स्कूल कर्मचारियों व आटो ड्राइवर से जानकारी करने के पश्चात पता चला कि देवांश को उसके पिता अपने साथ लेकर गए हैं. इस संबंध में जब अंकिता सचान से जानकारी की गई तो पता चला कि उनका व उनके पति अमरेश उर्फ पवन सचान के बीच विवाद चल रहा है.
पुलिस ने सकुशल किया बरामद
जिस कारण देवांश को उसके पिता पवन सचान अपने साथ अपने गांव नोनूपुरा थाना भोगनीपुर कानपुर देहात लेकर चले गए है. इस सूचना की जानकारी होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना बर्रा की पुलिस टीम द्वारा महिला द्वारा बताए गए पते पहुंचकर बेटे को सकुशल पिता के घर से बरामद कर लिया. इसके बाद बेटे को उसकी मां अंकिता सचान एवं परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
अपने बेटे के सकुशल मिलने के बाद मां की आंखें छलक आईं. पुलिस के अनुसार इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. बेटे के सकुशल मिलने पर अंकिता सचान और उनके परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया और प्रशंसा की.