हरियाणा

कैथल में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…युवक ने की आत्महत्या, 3 लोगों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

कैथल : कैथल जिले के गांव मालखेड़ी के रहने वाले एक युवक ने कीटनाशक पदार्थ पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौत से पहले उसने फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें कैथल जिले के तीन लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। परिजनों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक महीने से परेशान था विक्रम

मृतक विक्रम के छोटे भाई प्रदीप ने बताया कि विक्रम पिछले करीब एक महीने से मानसिक तनाव में था। वह परिवार को बार-बार कहता था कि कुछ लोग उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। मरने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उसने कैलरम निवासी नन्हा, सुमन और कैथल निवासी शुभम को मौत का जिम्मेदार बताया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

प्रदीप ने बताया कि प्रताड़ना से तंग आकर ही उसके भाई ने यह कदम उठाया। परिजनों ने बताया कि विक्रम के परिवार में माता-पिता, छोटा भाई, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी पारस ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button