हरियाणा

गुरुग्राम में आधी रात को कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता, अफगानिस्तान के पास था केंद्र

 हरियाणा के गुरुग्राम सहित दिल्ली-एनसीआर में आधी रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तीव्र थे कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास हिंदूकुश क्षेत्र में स्थित था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई।

भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी महसूस किए गए। फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भूकंप और अन्य संभावित आपदाओं को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले, 10 अगस्त को झज्जर जिले में शाम 4:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.1 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई थी।

Related Articles

Back to top button