मध्यप्रदेश

जबलपुर में अनियंत्रित क्रेटा कार का तांडव, खाना खा रहे 20 मजदूरों को रौंदा; 2 की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं. यहां के एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खाना खा रहे 20 लोगों को कार ने रौंद दिया है. इस हादसे में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई. तेज रफ्तार से दौड़ती कार के अचानक बेकाबू होने से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. राहगीरों और पुलिस ने हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

डिवाइडर में पेंटिंग का कर रहे थे काम

दरअसल, बरेला के एकता चौक पर सड़क के डिवाइडर की सफाई और पेंटिंग का काम हो रहा है. इस काम में करीब 2 दर्जन से अधिक मजदूर लगे हुए थे. दोपहर करीब 2 बजे मजदूर जब खाना खा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने उन्हें रौंद दिया. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत होने की जानकारी भी आ रही है, जबकि कई घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

दो महिला मजदूरों की हुई मौत

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हाईवे पर एनएचआई के मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान एक सफेद कार ने इन्हें रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 मजदूर घायल हुए हैं. दोनों मृतक महिलाएं हैं, जिनकी पहचान 40 वर्षीय लच्छू बाई और चेन वती के के रूप में हुई है. हादसे में घायल सभी मजदूर मल्ला क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button