मध्यप्रदेश

इंदौर में ठगों ने सुनार को दिया छल, आधा किलो सोना उड़ा कर बनाए ‘रानी हार’ का झांसा

मध्य प्रदेश के इंदौर में ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ठगों ने शहर के एक सुनार से लगभग आधा किलोग्राम सोना ठग लिया था. भंवरकुआं थाना पुलिस ने इस केस में तेजी से कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को ऋषिकेश और जोधपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया है.

पुलिस को बताया कि ठगी की पूरी योजना बहुत ही सुनियोजित तरीके से बनाई गई थी. आरोपियों ने सुनार से वाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और पांच रानी हार बनाने का ऑर्डर दिया. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने आप को विश्वसनीय ग्राहक बताते हुए भरोसा जीता, जिसके बाद 15 नवंबर को उनमें से एक आरोपी दुकान पर पहुंचा और असली सोने के रानी हार लेकर चला गया.

नकली सोना देकर असली ले गए

आरोपी ने सुनार को नकली सोने जैसा दिखने वाला कच्चा माल पकड़ा दिया और मौके से फरार हो गया. जब बाद में सुनार को धोखे का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर भंवरकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. मोबाइल लोकेशन की मदद से सबसे पहले पुलिस ने आरोपी संतोष को गिरफ्तार किया. पूछताछ में संतोष ने मुख्य आरोपी संजय सोनी का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया.

संजय की निशानदेही पर उसके साथी गौरव सोनी और नीरज सोनी को भी ऋषिकेश और जोधपुर से दबोच लिया गया. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ठगी के बाद आरोपियों ने कुछ आभूषणों को गला कर नई चेन तैयार कर ली थी, जबकि बाकी गहनों को जोधपुर के एक ठिकाने पर छिपाया गया था.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

पुलिस ने सभी आरोपियों से लगभग 50 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है. अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह विभिन्न राज्यों में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. डीसीपी आनंद कलादगी ने बताया कि सीसीटीवी स्कैनिंग और टीमवर्क की बदौलत पुलिस आरोपियों तक जल्द पहुंच सकी और सोना भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के ऑनलाइन और ऑफलाइन ठगी मॉड्यूल तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे निपटने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता और निगरानी बढ़ा रही है.

Related Articles

Back to top button