हिसार में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से उछलकर कैश वैन से टकराई, 2 की मौत, 4 घायल
हिसार : हरियाणा के हिसार में गुरुवार को कैश वैन और कार की टक्कर हो गई। इसमें वैन के ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान संदीप निवासी गांव बहू जमालपुर और प्रेम निवासी गांव भगवतीपुर (रोहतक) के रूप में हुई है।
घायलों में जगमहेंद्र निवासी गांव सिंहपुरा ,गोपाल निवासी बहू अकबरपुर और रोहित निवासी गांव खरखड़ा हैं। इसके डस्टर गाड़ी चला रहा हरियाणा पुलिस का जवान अनिल निवासी मिर्चपुर भी घायल हुआ है। जिसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए घायल जगमहेंद्र ने बताया कि वह अपने 5 साथियों के साथ रोहतक से हिसार सेंट्रल बैंक आए थे। जब कैश लेकर वापस रोहतक जा रहे थे तो दोपहर करीब साढ़े 3 बजे आर्मी कैंट के गेट नंबर 4 के दूसरी तरफ से डस्टर गाड़ी डिवाइडर से उछलकर उनकी गाड़ी से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि कैश वैन मे मौजूद 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 2 की मौत हो गई है। मृतक संदीप कैश वैन चल रहा था। जो कि अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।