हरियाणा

CM नायब सैनी पहुंचे जवाहर सैनी के बेटे की शादी में, नवविवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद

जींद : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को जींद पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी तथा पूर्व नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम सैनी के पुत्र नीतेश के विवाह समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री ने वर-वधू को सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विवाह जीवन का एक पवित्र और महत्वपूर्ण संस्कार है, जो दो परिवारों को प्रेम और विश्वास के बंधन में जोड़ता है। उन्होंने कामना की कि नीतेश और उनकी जीवनसंगिनी योगिता का दांपत्य जीवन खुशियों, समृद्धि और आपसी स्नेह से परिपूर्ण रहे।

वहीं इस अवसर पर  कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, सफीदों विधायक राम कुमार गौतम असंध विधायक योगेंद्र राणा,पुंडरी विधायक सतपाल जांबा , सूचना आयुक्त करमबीर सैनी,चेयरमैन अमरपाल राणा बीजेपी जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल सहितअनेक गणमान्य व्यक्ति, पार्टी पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button