हरियाणा

हरियाणा में गलत दवा खा लेने से महिला की मौत, फूड प्वाइजनिंग पर खा ली थी घर में रखी गोली

पानीपत जिले के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन करनाल की महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला की घर पर ही तबीयत खराब हो गई थी। उसने गलती से दूसरी दवाई का सेवन कर लिया, जिससे उसे एलर्जी हो गई। हालात ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे पानीपत में एक निजी...

पानीपत : पानीपत जिले के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन करनाल की महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला की घर पर ही तबीयत खराब हो गई थी। उसने गलती से दूसरी दवाई का सेवन कर लिया, जिससे उसे एलर्जी हो गई। हालात ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे पानीपत में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने इत्फ़ाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

करनाल की रहने वाली थी मृतका

मनोज कुमार ने बताया कि उसकी मामी सुमन पुंडरी करनाल की रहने वाली थी। वह काफी समय से बीमार थी। उसका हर हफ्ते खून फिल्टर होता था। इसी बीच उसे फूड प्वाइजनिंग हो गई, जिससे हालत और बिगड़ गई। उसने 21 मार्च की दोपहर को तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख घर पर रखी एक गोली खा ली। इससे तबीयत ओर बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुमन पांच बच्चों की मां थी जिसमें 3 बेटियां और 2 बेटे हैं। दो बच्चों की शादी हो चुकी है। उसका पति पवन, दिहाड़ी-मजदूरी करता है।

Related Articles

Back to top button