वार्ड नं. 27 व 24 के डिस्पोजलों पर जेई कपिल की डयूटी लगाई जाए: पार्षद बिल्लू बादशाह
वार्ड नं. 27 व 24 में नहीं हो रहा सीवर सफाई का कार्य
वार्ड नं. 27 व 24 में नहीं हो रहा सीवर सफाई का कार्य
भिवानी, (ब्यूरो): समाधान शिविर में सिवरेज की व्यवस्था को लेकर जेई के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड नं. 27 से लगातार 8वीं बार पार्षद बने गोविन्द राम शर्मा उर्फ बिल्लू बादशाह ने बताया कि वे वार्ड नं. 27 से तथा उनकी पुत्रवधु वार्ड नं. 24 से पार्षद हैं। उन्होंने बताया कि यहां के सीवरों की सफाई के लिए कार्य कर रहे कर्मचारियों को जेई पंकज शर्मा जानबूझकर वापस बुला लेता है और उन्हें कहता है कि तुम्हारी हाजरी मैं लगाता हूं इसलिए जहां मैं कहुं वहीं कार्य करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि दोनों वार्डों के अंदर 2 डिस्पोजल आते हैं जोकि जेई पंकज के कार्यक्षेत्र में आते हैं पर वह दोनों वार्डों की अनदेखी करते हुए सीवर के कोई भी कार्य नहीं करवाये जाते। उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि जेई पंकज की डयूटी हटाकर जेई कपिल की डयूटी लगाई जाए तथा कर्मचारियों की हाजरी भी जेई कपिल के पास लगवाई जाए।