हरियाणा में 3 ट्रैवल एजेंटों पर केस दर्ज, डंकी रूट से अमेरिका भेजे थे करनाल के 2 युवक
![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/02/40-3-780x470.jpg)
हरियाणा के युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में करनाल के आकाश और सुमित की शिकायत पर 3 एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन एजेंटों पर फ्रॉड और इमिग्रेशन एक्ट लगाया गया है
बता दें आकाश और सुमित हरियाणा के 33 लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। इनको 5 फरवरी को US एयरफोर्स के जहाज में हाथ-पैर जंजीरों से बांधकर जबरन अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया था। पुलिस को जांच में पता चला कि इन 33 लोगों से एजेंटों करीब 15 करोड़ रुपये ठगे हैं, जिसमें उन्हें अमेरिका में जॉब तक का झांसा दिया गया। हालांकि लगभग सभी मैक्सिको बॉर्डर से दीवार पार कर अमेरिका में पहुंचते ही अरेस्ट हो गए।
करनाल के शुभम ने बताई आपबीती
करनाल के कालरम गांव के शुभम ने बताया कि उसका छोटा भाई आकाश दिल्ली घूमने गया था, जहां उसकी मुलाकात संदीप नामक युवक से हुई। संदीप ने उसे एक एजेंट का नंबर दिया, जिसने खुद को जालंधर का रहने वाला रॉकी बताया। एजेंट ने आकाश को अमेरिका भेजने के लिए 42.50 लाख रुपये की मांग की।