राजस्थान के इस सरकारी स्कूल के आगे लंदन के कॉलेज भी फेल! दो भाइयों ने 15 करोड़ से बदल दी तस्वीर, अंदर हैं गजब की सुविधाएं

राजस्थान के राजसमंद जिले में सिसोदा गांव है. यह गांव नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यह गांव एक खास वजह से इन दिनों सुर्खियों में है. वजह है यहां बनी एक भव्य सरकारी स्कूल की बिल्डिंग, जोकि एक आलीशान फाइव स्टार होटल जैसी दिखाई देती है. आधुनिक सुविधाओं के साथ बनी स्कूल की तीन मंजिला इमारत लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसकी भव्यता के पीछे हैं गांव के ही दो भाई. इनके नाम हैं- मेघराज धाकड़ और अजीत धाकड़.
40 कमरे बनाए गए
स्कूल की तीन मंजिला इमारत में 40 कमरे बनाए गए हैं, जिनमें कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और शिक्षक कक्ष शामिल हैं. भवन की बनावट और सुविधाएं किसी निजी अंतरराष्ट्रीय स्कूल से कम नहीं हैं. परिसर में हरियाली, स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. बच्चों के लिए खेलने के लिए अलग से ग्राउंड बनाए गए हैं.
सिसोदा गांव में दो भाइयों की यह पहल पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बन चुकी है कि यदि समाज के लोग शिक्षा को लेकर संकल्प लें तो सरकारी संस्थानों को भी उत्कृष्ट बनाया जा सकता है. मेघराज धाकड़ और अजीत धाकड़ दोनों भाई समाजसेवी हैं. गांववाले इन भाइयों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. गांववालों को उम्मीद है कि इस पहल से गांव के बच्चों को शहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.
10 मई को होगा उद्घाटन
इस सरकारी स्कूल का उद्घाटन 10 मई को प्रस्तावित है, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है. इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ राज्यभर से कई शिक्षा प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.