राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में 125 आदिवासियों की घर वापसी, हिंदू धर्म अपनाने के कार्यक्रम में महिला नेता ने धोए चरण

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में ‘जनजाति संस्कृति और गौरव का जन-जागरण’ कार्यक्रम के दौरान 41 आदिवासी परिवारों के 125 लोगों ने दोबारा हिंदू धर्म अपना लिया. इस मौके पर भाजपा विधायक भावना बोहरा ने खुद सभी का पैर धोकर उनका स्वागत किया. विधायक बोहरा ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग अपनी मर्जी से अपने मूल धर्म में लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा. आज लगभग 41 परिवार के 125 लोग घर वापस आ गए हैं.

करीब डेढ़ महीने पहले 75 से 80 लोगों ने भी घर वापसी की थी. अब जंगल क्षेत्रों से भी लोग अपनी मर्जी से हमसे संपर्क कर रहे हैं. भावना बोहरा ने बताया कि अब आदिवासी समाज यह समझने लगा है कि अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़ना ही उनकी असली पहचान है. उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी संस्कृति से दूर रहेंगे तो आने वाली पीढ़ियों को अपने समृद्ध इतिहास के बारे में नहीं बता पाएंगे. लालच और दबाव के कारण कई लोग अपने धर्म से दूर हो गए थे, लेकिन अब वे लौट रहे हैं.

विधायक ने पैर धोकर किया स्वागत

विधायक ने आगे बताया कि बड़ी संख्या में लोग दोबारा अपने मूल धर्म और संस्कृति से जुड़ रहे हैं. आपको बता दें कि BJP विधायक भावना पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रही है, जिसका असर अब दिखने लगा है. उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग वापस अपने मूल धर्म में लौट रहे हैं. विधायक ने हिंदू धर्म में वापस लौटे आदिवासी परिवारों का पैर धोकर उनका स्वागत किया है.

घर वापसी की पूरे इलाके में हो रही चर्चा

इस दौरान वह सभी लोग काफी खुश नजर आए. अब इस अभियान की चर्चा पूरे इलाके में जोरों-शोरों से हो रही है. अपने मूल धर्म में लौट लोग नेऊर, अमनिया, अमलीटोला,महिडबरा, खैरहापारा, कांदावानी, डफरापानी, दमगढ़ (लडूटोला), सारपानी, दमगढ़ (मौहापानी), दमगढ़ और बिरहुलडीह गांव के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले थे.

Related Articles

Back to top button