एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय
पुलिस वाला बना, पत्नी के साथ की मारपीट… ऐसा है कोलकाता रेप मर्डर कांड का आरोपी
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है. इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. अलग-अलग राज्यों में इसको लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. पीड़िता को इंसाफ दिलाने की जद्दोजहद जारी है. इस बीच आरोपी के ससुराल वालों की तरफ से उसके फांसी की सजा की बात कही गई है. आरोपी की सास संजय को फांसी दिलाना चाहती हैं.
आरोपी संजय के सास ने कहा, उसे फांसी की सजा दीजिए. वह शराब पीकर बेटी (आरोपी अपनी पत्नी) के साथ मारपीट करता था. कालीघाट थाने में शिकायत देने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. 19 फरवरी 2022 को उसकी शादी हुई थी. सास ने कहा कि पुलिस पहचान से आरोपी संजय की शादी हुई थी. पुलिस की बाइक और पुलिस की कार से संजय ससुराल आता था.