उत्तर प्रदेश

बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में हड़कंप: यात्री ने कॉकपिट खोलने की कोशिश, सहमे लोग

बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX – 1086 (बेंगलुरु से वाराणसी ) में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक युवक कॉकपिट डोर खोलने की कोशिश करने लगा. बताया जा रहा है कि उसने बकायदा पासवर्ड डालकर डिजिटल लॉक को खोलने की कोशिश भी की लेकिन कैप्टेन ने डोर नही खोला. विमान के पायलट सिद्धार्थ शर्मा ने एटीसी को इसकी जानकारी दी और वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने नौ लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि मणी नाम के युवक फ्लाइट में अपने 8 और साथियों के साथ यात्रा कर रहा था. उसने कॉकपिट डोर के सिक्योरिटी कोड को प्रेस किया. कॉकपिट के सारे लोग बटन प्रेस करते ही अलर्ट मोड पर आ गएं. विमान यात्रियों में किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया देखने को नही मिली. मणी ने पूछताछ में बताया है कि वो पहली बार विमान से यात्रा कर रहा है इसलिए उसे इस बारे में कुछ पता नही था.

वॉशरूम की तलाश में पहुंचा

यानी ने पूछताछ में कहा है कि वह वॉशरूम की तलाश कर रहा था जिस वजह से वह कॉकपिट के दरवाजे तक पहुंच गया था. सुरक्षा एजेंसियां अभी भी पूछताछ कर रही हैं. डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि अभी भी पूछताछ चल रही है जल्द ही इस विषय पर अधिकृत जानकारी दी जाएगी.

अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ है. फूलपुर थाने से बताया गया कि एजेंसियों की पूछताछ के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के निर्णय पर एफआईआर से संबंधित फ़ैसला लिया जाएगा.

खबर अपडेट की जा रही है.

Related Articles

Back to top button