उत्तर प्रदेश

औरैया में फिर ड्रोन की दहशत! खेत में मिली ऐसी चीज तो पुलिस को बुलाया, असलियत जानकर आ गई हंसी

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक अजीब घटना समाने आई. यहां गांव के एक खेत से ड्रोन मिलने की सूचना से मौके पर हलचल मच गई. बात फैलते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ एकत्र हो गई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी अपनी फोर्स लेकर मौक पर पहुंची और जांच में जुट गई.

पुलिस जांच में सामने आया कि वह सिर्फ तीन इंच लंबा बच्चों का खिलौना था. जांच के बाद पुलिस ने लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की है. मामले में जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के बम्होरी में गांव का है. यहां गांव वालों ने खेत में ड्रोन जैसी चीज देखकर पुलिस को सूचना दी थी.

खेत में मिला ड्रोन जैसा खिलौना

सूचना मिलते ही फफूंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन जैसी दिखने वाली वस्तु को कब्जे में लेकर जांच कराई. जाचं के बाद पुलिस ने बताया कि यह किसी तरह का ड्रोन हीं, बल्कि करीब 3 इंच लंबा बच्चों का खिलौना है. खेत में मिली वस्तु को पुलिस बरामद कर थाने ले गई.

पुलिस प्रशासन ने की अपील

पुलिस ने कहा कि ड्रोन संबंधी अफवाहें निराधार हैं. सभी तथ्यों की गहनता से जांच जारी है. क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम बम्होरी में खेत से तथाकथित ड्रोन मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बरामद वस्तु बच्चों का छोटा खिलौना निकला. ड्रोन की सूचना झूठ है. उन्होंने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना पुष्टि किसी भी सूचना को सोशल मीडिया पर शेयर न करें. कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो तत्काल 112 या नज़दीकी थाने को सूचित करें. पुलिस ने कहा फिलहाल मामला स्पष्ट है. खेत में मिला वस्तु ड्रोन नहीं बल्कि खिलौना था. प्रशासन सतर्क है, और आपसे भी सजग रहने की अपील करता हैं.

Related Articles

Back to top button