World

अमेरिका में भारतीय मूल शख्स से पूछा “क्या तुम ठीक हो?”, जवाब भारी पड़ा—सिर में गोली मारकर हत्या

अमेरिका के पिट्सबर्ग में एक भारतीय मूल की शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शख्स एक मोटल का मालिक था. शुक्रवार दोपहर को यह हत्या हुई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब मोटल के पार्किंग लॉट में एक विवाद हुआ था. जिससे हंगामा मच गया. इसको सुनकर वो बाहर निकलकर आया. विवाद होने पर बाहर निकलकर आना ही मोटल मालिक के लिए भारी पड़ गया और शख्स ने उसी पर गोली चला दी.

पुलिस ने मृतक की पहचान राकेश एहागाबन के रूप में की, जिसकी उम्र 51 साल थी. राकेश रॉबिनसन टाउनशिप स्थित पिट्सबर्ग मोटल को चलाता था.

सिर पर मारी गोली

पुलिस के मुताबिक, मोटल मालिक दो लोगों के बीच एक झगड़ा सुलझाने की कोशिश कर रहे थे. तभी 37 साल के स्टैनली यूजीन वेस्ट ने राकेश को सिर में गोली मार दी. जब वेस्ट का झगड़ा हुआ तब राकेश एहागाबन उसके पास गए और पूछा कि क्या तुम ठीक हो, दोस्त? बस इतना पूछना उनके लिए उनकी मौत की वजह बन गया.

इसके तुरंत बाद वेस्ट ने नजदीक से उनके सिर में गोली दाग दी. पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना मोटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले दो हफ्तों से पिट्सबर्ग मोटल में एक महिला और एक बच्चे के साथ रह रहा था. उसका पता पिट्सबर्ग के नॉर्थ साइड स्थित पेज स्ट्रीट पर दर्ज है. गोलीबारी की यह घटना उस समय हुई जब हमलावर ने मोटल की पार्किंग में अपनी महिला साथी पर गोली चलाई.

जांचकर्ताओं के मुताबिक, महिला अपनी काली सेडान कार में बच्चे के साथ बैठी थी, तभी आरोपी उसके पास आया और उसके गले में गोली मार दी. घायल महिला किसी तरह कार चलाकर दोपहर करीब 1 बजे (स्थानीय समय) पास के डिक कर्निक टायर एंड ऑटो सर्विस सेंटर तक पहुंची, जहां पुलिस ने उसे देखा. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पीछे की सीट पर बैठा बच्चा सुरक्षित रहा.

गोली मारकर भागा

इस गोलीबारी की आवाज सुनकर राकेश एहागाबन (मोटल मैनेजर) बाहर निकले. तभी हमलावर उनके पास आया और कुछ ही फीट की दूरी से सिर में गोली मार दी. शिकायत में कहा गया है कि गोली लगते ही एहागाबन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि हमलावर पर क्रिमिनल होमिसाइड (हत्या), अटेम्प्टेड होमिसाइड (हत्या का प्रयास) और दूसरे व्यक्ति की जान को खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं. शिकायत में कहा गया है कि मोटल मालिक की हत्या के बाद वेस्ट बड़ी बेपरवाही से पास खड़ी एक U-Haul वैन तक गया और गाड़ी चलाकर वहां से निकल गया.

पुलिस पर भी चलाई गोली

मोटल में हुई गोलीबारी के बाद, पुलिस ने हमलावर का पीछा करते हुए उसे पिट्सबर्ग के ईस्ट हिल्स इलाके में ढूंढ निकाला, जहां उसने पुलिस पर गोली चला दी. मुठभेड़ के दौरान एक पिट्सबर्ग डिटेक्टिव को भी गोली लगी, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्टैनली यूजीन वेस्ट को भी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी और उसे भी अस्पताल ले जाया गया.

गिरफ्तारी दस्तावेजों के अनुसार, हमलावर की हरकतें जानबूझकर की गईं और बिना किसी उकसावे के थीं. पुलिस को अब तक गोलीबारी के पीछे कोई स्पष्ट मकसद का पता नहीं चला है.

Related Articles

Back to top button