हरियाणा

एक्शन में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, बड़े अधिकारियों की सैलरी काटने का निर्देश, जानिए क्या है मामला… 

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । गुरुग्राम । विवेक भाटिया ।मुख्यमंत्री मनोहर लाल Cm manohar lal आज अचानक गुरुग्राम पहुंचे और शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कन्हई रोड पर सफाई व्यवस्था देख रही एजेंसी पर गैरजिम्मेदाराना रवैये के लिए 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए निगम कमिशनर के 15 दिन के वेतन जबकि ज्वाईंट कमीश्नर की 1 महीने की सैलरी काटने के निर्देश दिए। सीएम ने 1 सप्ताह तक शहर की सफ़ाई व्यवस्था ठीक करने को भी कहा।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर सफ़ाई कर्मचारियों के सुपरवाइज़र से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर तक पर जुर्माना लगाया है। खबर है कि सफाईकर्मियों के सुपरवाइज़र पर 10 रुपये, फिल्ड ऑफ़िसर अजय कुमार पर एक हज़ार रुपये, एडिशनल सैनेटरी इंस्पेक्टर पर दो हज़ार रुपये, सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर पर तीन हज़ार रुपया और ज्वाईंट कमिश्नर संजय सिंगला पर 5000 रुपया का जुर्माना लगाया है। अगले तीन दिन में सफाईकर्मियों की सैलरी रिलीज़ करने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया। इस दौरान सीएम के साथ शहरी विकास विभाग के प्रधान सलाहकार डी एस ढेसी, अर्बन निगम कमीश्नर पी सी मीणा और जिला उपायुक्त निशांत यादव साथ में मौजूद रहे।

इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज गुरुवार को अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने आज अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक की सवारी Cm manohar lal on bike की। सीएम मनोहर लाल साइबर हब से जेनपैक्ट चौक तक बुलेट बाइक पर सवार होकर पहुंचे, यहां पर सीएम ने सुशांत लोक से पहुंचे आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और चाय पर चर्चा की।

दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज साइबर सिटी में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हैं। इसे लेकर नगर निगम के चारों संयुक्त आयुक्त और सेनिटेशन विंग के अधिकारी सुबह से पूरे शहर में सफाई कार्य करवाने में लगे हुए थे। नगर निगम के सफाई कर्मचारी व अधिकारी रात भर शहर की सफाई में जुटे रहे।

बता दें कि पिछले लगभग दो महीने से निगम रोल के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर थे। इसके कारण शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल हो गई थी, लेकिन अब कुल तीन हजार सफाई कर्मियों में से दो हजार सफाईकर्मी ड्यूटी पर आ गए हैं और शहर की सफाई की जा रही है।

इसके बावजूद शहर में कई ऐसे प्वाइंट हैं जहां पर लगातार लोगों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है जिसके कारण सड़कों के किनारे गंदगी फैल गई थी।

अब सीएम के औचक निरीक्षण की सूचना मिलने के बाद बुधवार से आज सुबह तक निगम के चारों जोन में सफाई कर्मचारी और अधिकारी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे। इस बीच, आज गुरुग्राम दौरे पर पहुंचे सीएम ने बुलेट की सवारी कर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button