CRIME

पति-पत्नी के झगड़े में जीजा ने साले पर की फायरिंग, कुर्सी हटने से साला बाल- बाल बचा

होडल,(रतन सिंह): पति-पत्नी के विवाद में साले की जान आफत में आ गई। जीजा ने साले की जान लेने की नीयत से सीधे फायरिंग कर दी। फायरिंग होने पर आसपास बैठे लोगों में भगदड़ मच गई। गोली चलने से गांव में अफरातफरी मच गई। जीजा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना बेढ़ा पट्टी गांव की है । मौके पर पुलिस ने मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले के अनुसार बेड़ा निवासी गजराज की बहन सीमा की शादी 2013 में कलसाड़ा निवासी भगत सिंह के साथ हुई थी। दोनों के परिवार में तीन बच्चे भी हैं। बताया गया है कि भगत सिंह अपने पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा व मारपीट करता था। गजराज की बहन सीमा ने अपने पति के व्यवहार से काफी परेशान थी। सीमा ने अपने भाई गजराज को अपने आप बीती सुनाई। गजराज 4 जनवरी को अपनी बहन के घर गया और उसे अपने साथ अपने गांव बेढ़ा पट्टी में ले आया। गजराज द्वारा सीमा को अपने साथ ले जाने से भगत सिंह आक्रोशित हो गया और वह गाड़ी लेकर सीधे बेढ़ा पट्टी अपने ससुराल पहुंच गया। गजराज अपनी बैठक पर कुर्सी पर बैठा हुआ था। उसके आसपास गांव के ही कुछ लोग और बैठे हुए थे। भगत सिंह अपने ससुराल पहुंचते ही बैठक के सामने चबुतरे पर बैठे गजराज को गालियां देते हुए हथियार निकालकर गजराज पर सीधा फायर कर दिया। हड़बड़ाहट में गजराज की कुर्सी टहल गई। गोली गजराज के कुर्सी को भेदती हुई दिवार पर जा लगी। फायरिंग करते ही भगत सिंह गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो लिया। गोली चलते ही गजराज के साथ बैठे लोगों में भरतार मच गई। पूरे गांव में गोली चलने की घटना जंगल में आग की तरफ फैल गई। गांव में अफरातफरी मच गई। इसी दौरान किसी ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दे दी।

Related Articles

Back to top button