हरियाणा

24 Toppers में हरियाणा के सक्षम जिंदल का नाम, ऑल इंडिया रैंक में 10वां स्थान किया हासिल

हिसार : जेईई मेन-2025 में हिसार के सक्षम जिंदल समेत कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर जगह बनाई। यह नतीजे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जारी किए गए है। 24 छात्रों में 21 सामान्य वर्ग के हैं, और तीन एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के हैं। जनवरी सत्र में 12.58 लाख छात्रों और अप्रैल सत्र में 9.92 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।

बताया जा रहा है कि परीक्षा में शीर्ष स्थान पर रहने वालों में राजस्थान के 6, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र के 3-3, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात के 2-2 और कर्नाटक, हरियाणा व आंध्र प्रदेश के एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं। इनके अलावा हरियाणा के ही तीन और परीक्षार्थियों ने टॉप-80 में जगह बनाई है।

IIT मुंबई जाना है सक्षम का लक्ष्य

हिसार के सक्षम जिंदल ने ऑल इंडिया रैंक में 10वां स्थान प्राप्त किया है। पिता ने बताया कि उसका लक्ष्य आईआईटी मुंबई जाना है। वह हर टाइम पढ़ाई करता है। वहीं कुछ देर ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है।

वहीं मेरिट में जगह बनाने वाले ढाई लाख अभ्यर्थी अब 23 आईआईटी की दाखिला परीक्षा जेईई एडवांस के योग्य होंगे। ये 23 अप्रैल से 2 मई तक जेईई एडवांस 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। 5 मई तक ऑनलाइन फीस जमा कराई जा सकेगी। आईआईटी कानपुर 18 मई को जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा आयोजित करेगा। इसके बाद दो जून को जेईई एडवांस 2025 का रिजल्ट जारी होगा।

Related Articles

Back to top button