हरियाणा

’10 दिन में तुझे और तेरे परिवार को कर देंगे खत्म’, जींद में Jail से वकील को आया Phone , जानें पूरा मामला

जींद : जिला कारागार में बंद एक हत्या के आरोपी द्वारा जींद जिला अदालत में अधिवक्ता को 10 दिन में परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस को अधिवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि वह 30 जुलाई को सुबह 9.55 बजे अपने चैंबर में था तो उस उसके मोबाइल पर एक कॉल आई जोकि ट्रू कॉलर पर कॉलर का नाम प्रदीप लिखा आया था। उसने कॉल अटैंड की तो कॉल करने वाले ने उसे गलियां देते हुए धमकी दी कि 10 दिन के अंदर तुझे और तेरे परिवार को भी तेरे भाई की तरह ही गोलियां मारकर खत्म कर देंगे।

फिर 11.22 बजे उसी नंबर से कॉल आई व गालियां देते हुए फिर से जान से मारने की धमकी दी और अपना नाम प्रदीप गट्टा बताया और कहा कि तेरे भाई को भी उसने और बलजीत पोकरी खेड़ी वगैरा ने मारा था और अब तेरा और तेरे परिवार का नंबर है। 1.10 बजे कॉल करने वाले ने कहा कि वह प्रदीप गट्टा का भाई बोल रहा है।

विनोद बंसल ने बताया कि 16 अप्रैल, 2016 को बलजीत पोकरीखेड़ी व धर्मेंद्र पहलवान गैंग ने उसके बड़े भाई पुरुषोतम को किराए के शूटरों से गोली मरवा दी थी। इस केस में बलजीत, धर्मेंद्र गैंग व इनके शूटरों को सजा हो चुकी है। उस केस में अदालत से फरार होकर व जमानत पर बाहर आकर फिर से 23 नवम्बर, 2021 को बलजीत, धर्मेंद्र गैंग ने अपने 3 शूटरों से उसके दूसरे बड़े भाई श्याम सुंदर बंसल की 9 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। प्रदीप उर्फ गट्टा इस समय जींद जेल में बंद है। विनोद बंसल ने आशंका जताई कि किसी भी वक्त उस पर व उसके परिवार पर यह गैंग जानलेवा हमला कर सकता है। पुलिस ने प्रदीप ग‌ट्टा और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button