इमरान खान की सोशल मीडिया पर 24 दिन पुरानी आखिरी पोस्ट में मुनीर को लेकर कही गई अहम बात

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में हत्या की अफवाह और उनकी स्थिति को लेकर उनके परिवार और समर्थकों में चिंता बढ़ती जा रही है. रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनके मरने की अफवाहों ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी थी.
इस बीच उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर 24 दिन पहले लिखा गया आखिरी पोस्ट चर्चा में है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर कड़े हमले किए थे. 4 नवंबर को इमरान खान के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट की गई थी. इसमें उन्होंने सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर जमकर हमला बोला था।.
आसिम मुनीर के लिए पोस्ट में क्या लिखा गया था?
इमरान के अकाउंट से की गई पोस्ट में लिखा था, “आसिम मुनीर पाकिस्तान के इतिहास का सबसे जालिम तानाशाह और मानसिक रूप से असंतुलित इंसान है. उसके शासन में ज़ुल्म की हदें पार हो गई हैं… मुनीर सत्ता के लालच में कुछ भी कर सकता है.” इमरान ने यह भी आरोप लगाया था कि मुनीर ने उनके और उनकी पत्नी को नुकसान पहुंचाने की हर कोशिश की है.
मौत की अफवाह क्यों फैली
इस पोस्ट के बाद से इमरान खान की कोई नई तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आई है और न ही उन्हें सार्वजनिक रूप से देखा गया है. इससे उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. उनके बेटे कासिम खान ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से परिवार को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है, जिसके चलते उन्हें प्रूफ ऑफ लाइफ मांगने को मजबूर होना पड़ रहा है.
कासिम ने कहा कि उनके पिता को जीरो पारदर्शिता वाली एक डेथ सेल में रखा गया है, न सिर्फ मुलाकातें, बल्कि परिवार को फोन कॉल या इमरान के हस्ताक्षर वाले नोट्स भी नहीं दिए जा रहे हैं. पुलिस ने इमरान के साथ मारपीट की अफवाहों से भी इनकार किया है, जिससे उनकी वास्तविक स्थिति को लेकर और भी सवाल खड़े हो गए हैं.




