Students के लिए जरूरी खबर! 10वीं व 12वीं की परीक्षा देने जाने पर करना होगा ये काम… नहीं तो होगी परेशानी
भिवानीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की 16 अक्तूबर से परीक्षाएं आरंभ होंगी। परीक्षा में 30 मिनट पहले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा वहीं प्रदेशभर में 122 परीक्षा केंद्रों पर 57841 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगी।
बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं की (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, री-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा 16 अक्तूबर से नौ नवंबर तक कराई जाएगी। परीक्षा में करीब 36459 छात्र व 21381 छात्राएं सहित 57841 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इसमें एक ट्रांसजेंडर भी है। प्रदेशभर में 122 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 5417 परीक्षार्थी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 7108 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 20749 परीक्षार्थी और सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 24567 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थी को प्रवेश मिलेगा। परीक्षा केंद्र प्रवेश के दौरान भी कड़ी जांच से गुजरना पड़ेगा वहीं परीक्षा में नकल या पेपर आउट करने वालों पर भी मुख्यालय से बोर्ड अधिकारी कड़ी निगरानी रखेंगे।