लेखन शिक्षा का अहम पड़ाव :डॉ. दीप्ति धर्माणी
वैश्य महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका भवानी का विमोचन समारोह संपन्न कॉलेज प्रांगण में हवन यज्ञ के साथ की गई नए वर्ष की शुरूआत
भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका भवानी के सत्र 2023-24 का विमोचन चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी की कुलपति प्रो. (डॉ.) दीप्ति धर्माणी,भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महासचिव पवन बुवानीवाला, ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल, प्रबंध समिति की सदस्य सुनीता गुप्ता, डॉ माया यादव एवं प्राचार्य डॉ.संजय गोयल, पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. कामना कौशिक द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में किया गया । महाविद्यालय के नए सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. कामना कौशिक एवं संपादक मण्डल के अन्य सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। मुख्य अतिथि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की कुलपति प्रो. डॉ. दीप्ति धर्माणी ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय की पत्रिका किसी भी संस्थान के लिए प्रतिबिम्ब का कार्य करती है। उन्होनें कहा कि इस तरह की उच्च कोटि की पत्रिका का प्रकाशन सराहनीय है। उन्होंने कहा लेखन शिक्षा का अहम पड़ाव है व संवाद के चार मुख्य बिंदु है बोलना, सुनना, पढऩा और लिखना जो व्यक्ति पढक़र अपने विचारों को शब्दों को लेखनी के माध्यम से पिरोता है वह अनमोल है। उन्होंने कहा कि पुरातत्व सभ्यता से सीखते हुए भारतीय ज्ञान पद्धति को समझकर शिक्षक वर्ग को आगे बढऩा चाहिए उन्होंने कहा कि लेखनी सफलता की पूंजी है एक सफल व्यक्ति सीढ़ी दर सीडी ऊपर आगे बढक़र सफलता के नए आयाम स्थापित करता है उन्होंने कहा कि शिक्षक का जीवन में अहम महत्व है उनको चाहिए कि वह विद्यार्थियों के पद पर दर्शक बनकर समाज व देश को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दे। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि छात्र जीवन की यादें सदैव जीवंत रहती हैं। महाविद्यालय की पत्रिका उनकी उपलब्धियों को संजोने का सशक्त माध्यम है
अपने संबोधन में वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरत्न गुप्ता ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से विद्यार्थियों को महाविद्यालय मे हुई विभिन्न गतिविधियों से अवगत होने का अवसर मिलता है। वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि किसी भी संस्था की पत्रिका संस्था के लिये आईने का कार्य करती हैं छात्र जीवन जीवन का अहम पड़ाव होता है। प्रबंध समिति के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से विद्यार्थियों को महाविद्यालय में हुई विभिन्न गतिविधियों से अवगत होने का अवसर मिलता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ शिक्षेतर गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। ट्रस्टी विजयकिशन अग्रवाल ने कहा कि छात्र जीवन की यादें सदैव जीवंत रहती हैं। महाविद्यालय की पत्रिका के माध्यम से विद्यार्थियों को पुरानी यादो को ताजा करने का अवसर मिलता है । पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. कामना कौशिक ने विमोचन समारोह में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि महाविद्यालय की पत्रिका के माध्यम से छात्र जीवन की यादें सदैव जीवंत रहती हैं। महाविद्यालय पत्रिका के मुख्य सम्पादक डॉ. कामना कौशिक,अंग्रेजी सेक्शन के सम्पादक डॉ सरिता गोयल,स्वपोषित विभाग सेक्शन की संपादक डॉ प्रोमिला सुहाग, हिन्दी सेक्शन की सम्पादक डॉ अनिल तंवर, साइंस सेक्शन के सम्पादक डॉ. मोहनलाल,न्यूज सेक्शन की सम्पादक डॉ पवन गुप्ता, संस्कृत सेक्शन के सम्पादक डॉ विपिन गुप्ता रहे।इस अवसर पर अतिथियों एवं महाविद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के विकास के लिए अनेकों सुझाव दिए गए जो संस्थान के लिए सार्थक रहेंगे।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।
