बढ़ते हुए प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए सनफ्लैग के चिकित्सकों की अहम बैठक
सभी चिकित्सक सोमवार को नि:शुल्क ओपीडी करेंगे
भिवानी, 5 नवंबर। भिवानी में बढ़ते हुए प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए महम रोड़ स्थित सनफ्लैग मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने अहम बैठक की और फैसला लिया कि हर सोमवार को सभी प्रकार के मरीजों की नि:शुल्क जांच की जाएगी, उनसे कोई ओपीडी फीस नहीं ली जाएगी। सनफ्लैग हस्पताल के मैडिकल डायरेक्टर डा. दिनेश सनसनवाल ने बताया कि हर सोमवार को मेडिशन, सर्जरी, प्रसूति विभाग व हड्डियों के मरीजों की जांच नि:शुल्क की जाएगी। हस्पताल के स्पेशलिस्ट मेडिशन विभाग में डा. दीलवर सिंह, सर्जरी विभाग में डा. उमाकांत, प्रसूति विभाग में डा. साक्षी मल्होत्रा, हड्डी विभाग में डा. अनिल हुड्डा रोगियों की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ रहे रोगियों के ईलाज को ध्यान में रखते हुए लोगों की भलाई के लिए यह फैसला लिया है। सनफ्लैग मल्टीस्पेशलिटी हस्पताल के प्रशासक डा. राजकुमार तंवर ने बताया कि प्रसुति विभाग में पहली बार जांच के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को हस्पताल की तरफ से एक गिफ्ट भी दिया जाएगा। यह गिफ्ट हस्पताल की तरफ से जच्चा-बच्चा के लिए शुभकामनाओं का संदेश होगा। उन्होंने कहा कि जस्ट-डायल के माध्यम से भी बिमार आदमी सलाह ले सकता है। उन्होंने बताया कि उनका उदेश्य जिले के सभी जरूरतमंद लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है।




