हरियाणा
हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, मंत्री जेपी दलाल ने बताया मीटिंग में किस मुद्दे पर हुई चर्चा
हरियाणा में राजनीतिक उठापटक व लोकसभा चुनाव के बीच नायब सैनी ने कैबिनेट बैठक बुलाकर लोगों को चौका दिया। इस बैठक से पूर्व तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। अब हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है...
हरियाणा में राजनीतिक उठापटक व लोकसभा चुनाव के बीच नायब सैनी ने कैबिनेट बैठक बुलाकर लोगों को चौका दिया। इस बैठक से पूर्व तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। अब हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में शामिल मंत्री जेपी दलाल ने अटकलों पर विराम लगा दिया है।
बैठक खत्म होने के बाद मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सिर्फ एक्साइज पॉलिसी को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा कोई अन्य चर्चा नहीं हुई। बता दें कि हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद विपक्ष सरकार के पास बहुमत न होने का दावा कर राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहा था। बैठक से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार विधानसभा का सत्र बुला सकती है। इस सत्र नायब सैनी अपना बहुमत साबित कर सकते थे।